Janmashtami 2021: भगवान कृष्ण को प्रिय ये 4 राशियां, जन्माष्टमी के दिन करें ये काम | Boldsky

2021-08-28 136

ज्योतिषशास्त्र में 12 राशियों का वर्णन है। इन 12 राशियों के आधार पर व्यक्ति के भविष्य और स्वभाव की जानकारी प्राप्त हो जाती है। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार इन 12 राशियों में से कुछ राशियों पर भगवान श्री कृष्ण की विशेष कृपा रहती है। भगवान श्री कृष्ण विष्णु भगवान के आठवें अवतार हैं। भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। हर साल भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाय जाता है। इस दिन को बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है। इस साल 30 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

There are 12 zodiac signs in astrology. On the basis of these 12 zodiac signs, information about the future and nature of a person is obtained. According to astrological beliefs, Lord Shri Krishna has special grace on some of these 12 zodiac signs. Lord Shri Krishna is the eighth incarnation of Lord Vishnu. Lord Shri Krishna was born in the month of Bhadrapada on the eighth day of Krishna Paksha in Rohini Nakshatra. Every year in the month of Bhadrapada, the Ashtami Tithi of Krishna Paksha and the birth anniversary of Lord Shri Krishna is celebrated in Rohini Nakshatra. This day is celebrated with great pomp. This year the birth anniversary of Lord Shri Krishna will be celebrated on 30th August. Come, know on which zodiac signs the special grace of Lord Shri Krishna resides.

#Janmashtami2021

Videos similaires